गोह जिन वी को हराकर सेमीफाइनल में सिंधु, 2-1 से दी मात,

By Ranjana Pandey

Published on:

बर्मिंघम. भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधु ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में शनिवार को मलेशिया की गोह जिन वी को 2-1 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनायी।
पुसरला वेंकट सिंधु ने अपनी गोह को तीन गेमों के मैच में 19-21, 21-14, 21-18 से मात दी।दोनों खिलाड़ी इससे पहले तीन बार आमने-सामने आ चुके थे और सिंधु ने तीनों बार जीत दर्ज की थी। बर्मिंघम 2022 के मिश्रित टीम फाइनल में भी दोनों ने एक दूसरे का सामना किया था, जहां सिंधु ने 22-20, 21-17 से सीधे गेमों में गोह को मात दी थी।

यहां हालांकि गोह अपनी भारतीय प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बेहतर मुकाबला पेश कर सकीं। उन्होंने सिंधु के खिलाफ पहला गेम 21-19 से जीता और अगले दो गेमों में भी सिंधु को जीत हासिल करने के लिये बहुत मेहनत करनी पड़ी।

सिंधु ने कोर्ट के हर कोने में शॉट खेले और अंततः गोह तीसरे गेम में बेहद थकी हुई और हतोत्साहित नज़र आयीं। नतीजतन सिंधु ने अगले दो गेम 21-14, 21-18 से जीतते हुए लगातार तीसरी बार राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में कदम रखा।

Ranjana Pandey

Leave a Comment