रायपुर।स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि सीजी टीका पोर्टल बंद होगा। जब तक राज्य सरकार की ओर से टीकाकरण होगा,तब तक सीजी टीका पोर्टल रहेगा,उसके बाद बंद हो जाएगा।
उन्होंने कहा है कि 21 जून से 18 प्लस आयु वर्ग का वैक्सीनेशन केंद्र सरकार करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह घोषणा कर दी है, लेकिन अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
अब तक 18 से 44 आयु वर्ग के लिए प्रदेश सरकार वैक्सीन खरीद रही थी। हमने टीकाकरण के लिए अलग पोर्टल बनाया था।
अब राज्य सरकार की खरीदी के बाहर के टीके कोविन पोर्टल पर ही रजिस्टर होंगे। बुधवार को विभागीय बैठक होने वाली है,इसके बाद सरकार बताएगी कि आगे टीकाकरण किस तरह से होगा।
प्रदेश में वैक्सीन की उपलब्धता के हिसाब से राज्य सरकार को फिर वैक्सीन खरीदनी पड़ेगी। इस पर भी बुधवार को बैठक में निर्णय लिया जाएगा।