Home » बॉलीवुड » भोपाल त्रासदी पर बनेगी यशराज की पहली वेब सीरीज

भोपाल त्रासदी पर बनेगी यशराज की पहली वेब सीरीज

By: Ranjana Pandey

On: Thursday, December 2, 2021 11:58 PM

Google News
Follow Us

फिल्मों और टेलीविजन के लिए मनोरंजन सामग्री बनाते रही देश की अग्रणी फिल्म निर्माण कंपनी यशराज फिल्म्स ने अब ओटीटी पर बोहनी कर दी है। कंपनी ने अपनी नई शाखा वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के तहत पांच वेब सीरीज बनाने की योजना बनाई है जिसकी खबर सबसे पहले आपको ‘अमर उजाला’ ने ही दी थी। इनमें से पहली सीरीज का एलान कंपनी के प्रबंध निदेशक आदित्य चोपड़ा ने कर दिया है। भोपाल गैस त्रासदी की पृष्ठभूमि पर बनने जा रही इस सीरीज में पैन इंडिया स्टार आर माधवन, के के मेनन आदि की मुख्य भूमिकाएं हैं। निर्देशक राहुल रवैल के बेटे शिव रवैल इस सीरीज से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं।


वाईआरएफ एंटरटेनमेंट का ये पहला बड़ा प्रॉजेक्ट है और इसका नाम रखा गया है, ‘द रेलवे मेन’। ये सीरीज दुनिया की एक ऐसी सबसे बड़ी औद्योगिक आपदा की कहानी कहती है जिसकी वजह इंसान रहा। 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि देती ये सीरीज भोपाल स्टेशन पर काम करने वाले रेलवे कर्मचारियों की कहानी है। सीरीज का एलान भी भोपाल गैस त्रासदी वाले दिन ही किया गया। गौरतलब है कि 2 और 3 दिसंबर की रात भोपाल में गैस रिसने से हजारों लोगों की जान चली गई थी। मरने वालों की संख्या को लेकर इस हादसे में शुरू से मतभेद रहा है।


आदित्य चोपड़ा के मुताबिक, वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ भोपाल के उन वीरों को सलामी देने की एक कोशिश है जिन्होंने 37 साल पहले इस शहर पर मुसीबत आने पर हजारों लोगों की जान बचाई थी। ‘द रेलवे मेन’ का निर्देशन पहली बार निर्देशन करने जा रहे शिव रवैल करेंगे। उन्हें लेकर आदित्य चोपड़ा एक सुपरहीरो फिल्म की योजना पर भी काम करते रहे है जिसमें चर्चाओं के मुताबिक अजय देवगन अहम भूमिका निभाने वाले थे।

वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ में पैन इंडिया स्टार और ओटीटी पर अपनी फिल्मों और वेब सीरीज से नंबर वन सुपरस्टार बन चुके अभिनेता आर माधवन लीड रोल करते दिखेंगे। उनके साथ इस सीरीज में ‘स्पेशल ऑप्स’ से फिर से लाइम लाइम में आए के के मेनन, ‘मिर्जापुर’ सीरीज के चर्चित अभिनेता दिव्येंदु शर्मा और अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान भी नजर आएंगे। ‘द रेलवे मेन’ की शूटिंग बुधवार से शुरू हो चुकी है। इसमें अभी कुछ और बड़े सितारों को भी शामिल करने की तैयारी चल रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment