T20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) टीम इंडिया और इंगलैंड के बीच आज अभ्यास मैच 7:30 बजे खेला जायेगा। इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की नजरें आलराउंडर हार्दिक पांड्या की लय बल्लेबाजी क्रम को सही करने पर होगी. टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता देंगे जो सुपर 12 में अंतिम एकादश में भी अपनी जगह पक्की करने में कामयाब हो. इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल, ईशान किशन मैदान पर पहले उतर सकते हैं, हालाँकि रोहित शर्मा ने पहले पारी खेलने की पुष्टि की है.
केएल राहुल ने आईपीएल में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया वहीँ किशन ने यूएई लीग में 25 गेंदों में 50 रन 32 गेंदों में 84 रन ठोक डाले. फिलहाल इस मामले में राहुल किशन से बहुत आगे हैं.
टीम इंडिया के आलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों फॉर्म में शार्दुल ठाकुर से काफी पीछे चल रहे हैं. ऐसे में शार्दुल की दावेदारी प्लेइंग इलेवन में मजबूत नजर आ रही है. शार्दुल पार्ट-टाइम आलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं. इस बल्लेबाज ने टी20इ में 5 परियों में 69 रन बनाए हैं.
टीम प्रबंधक शार्दुल को आलराउंडर के तौर पर मैदान में उतार सकते हैं बशर्ते पांड्या गेंदबाजी करने के लिए फिट ना हो. वहीँ पाकिस्तान मैच से पहले टीम प्रबंधन राहुल चाहर, आर अश्विन वरुण चक्रवर्ती को इस अभ्यास मैच में मौका दे सकती है.