Home » मनोरंजन » फेमस Porn Star Dahlia Sky की कार में मिली लाश, शरीर पर गोलियों के कई निशान

फेमस Porn Star Dahlia Sky की कार में मिली लाश, शरीर पर गोलियों के कई निशान

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

डेस्क। Porn इंडस्ट्री की चर्चित स्टार डाहलिया स्काई (Dahlia Sky) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. अमेरिका (America) के लॉस एंजिल्स स्थित सैन फर्नांडो (San Fernando) में एक कार से 31 वर्षीय पोर्न स्टार का शव बरामद हुआ है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पोर्न स्टार डाहलिया स्काई के शरीर पर बंदूक की गोलियों के निशान थे. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि डाहलिया ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. हालांकि अभी स्पष्ट रूप से कुछ कह पाना संभव नहीं है।

स्थानीय मीडिया आउटलेट से बात करते हुए, एलएपीडी जासूस डेव पेटेक ने कहा कि पोर्न स्टार डाहलिया का शव 30 जून को बरामद हुआ था. फिलहाल जांच आत्महत्या के एंगल से हो रही है. अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे यह कहा जा सके कि उसकी हत्या हुई हो या कुछ गलत हुआ हो.

बताया जा रहा है कि स्काई ब्रेस्ट कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रही थीं, और हाल ही में वो और डिप्रेशन की शिकार भी हो गई थीं. एडल्ट फिल्म निर्माता हंस ने भी स्काई की कैंसर से लड़ाई को लेकर स्थानीय मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि, ‘बीमारी के दौरान मैंने उनसे जीवन को लेकर कई बार बात की, यह उनके लिए आसान नहीं था.’

डाहलिया ने आखिरी बार 22 जनवरी को इंस्टाग्राम पर एक सफेद टॉप में पोज देते हुए अपने फॉलोअर्स से पूछा था, ‘आप मेरे आउटफिट के बारे में क्या सोचते हैं?’ उनकी इस फोटो पर अब यूजर कमेंट कर रहे हैं.

Also read- https://khabarsatta.com/entertainment/this-actress-of-tmkoc-was-revealed-on-the-casting-couch-said-she-constantly-tries-to-touch-me/

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook