सिवनी में दवाओं की कालाबाजारी हो रही तो सिवनी पुलिस के इस व्हाट्सएप नंबर पर दे सकते है जानकारी

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

ips-kumaar-prateek-seoni-sp-

सिवनी । मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj SIngh Chouhan) के निर्देश के बाद लगातार ही रेमडेसिवीर इंजेक्शन (Remdesivir injection) की कालाबाजारी करने वालों की धरपकड़ जारी है.

आज सिवनी जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने रविवार को जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वालों की सूचना देने के लिए काल व व्हाट्सएप्प नंबर जारी किया है।

सिवनी पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने रविवार को जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि आपके क्षेत्र में अति आवश्यक वस्तुएं जैसे आक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं अन्य जीवन रक्षक दवाओं इत्यादि की कालाबाजारी, जमाखोरी करने वालों के संबंध में कोई भी जानकारी होने पर मोबाईल नं. 7049132992 पर काल करके अथवा व्हाट्सएप्प पर दे सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जानकारी देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जावेगी। आप जागरुक रहें, सुरक्षित रहें, जनहित में जारी… कृपया मिथ्या शिकायते करने से बचें। सिवनी पुलिस सदैव आपके साथ है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment