सिवनी, केवलारी : विगत दिवस केवलारी निवासी एक महिला की कोरोना पॉजिटीव रिपोर्ट आई थी, जिसे प्रशासन द्वारा नियमानुसार होम आइसोलेशन में रखा जाकर इलाज किया जा रहा था।
उक्त महिला के द्वारा शासन के आदेशों का उल्लंघन कर बार बार समझाइस के उपरांत भी घर से निकलकर मार्केट व अन्य सार्वजनिक स्थानों भ्रमण किया जा रहा था जिस पर प्रशासन द्वारा सजगता दिखाते हुए उक्त महिला के विरुद्ध पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कार्यवाही करवाई गई। पुलिस थाने द्वारा मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया गया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि विगत दिवस 05 अप्रैल को सिवनी जिले में 56 नये मरीज मिलें थे और 18 स्वस्थ भी हुए थे . 05 अप्रैल को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार प्राप्त रिपोर्ट में कुल 56 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जिसमें बरघाट विकासखण्ड में 18, विकासखण्ड छपारा में 6, विकासखण्ड घंसौर में 5, गोपालगंज में 5, विकासखण्ड केवलारी में 5, विकासखण्ड कुरई में 4, विकासखण्ड लखनादौन में 8 तथा सिवनी में 5 मरीज मिले हैं। वहीं 18 मरीज स्वस्थ हुए है।
प्राप्त जानकारी अनुसार 05 अप्रैल तक जिले में कुल 77891 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। जिसमें से 1918 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। जिनमें 1757 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 151 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 116 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से की जा रहीं।