सिवनी: कोविड-19 प्रोटोकॉल उल्लंघन पर 41 व्यक्तियों पर 24900/- जुर्माना और 05 दुकानें हुई सील

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

seoni-covid-protocol

सिवनी नगर में कोविड 19 प्रोटोकॉल उल्लंघन करने पर 41 व्यक्तियों से रू 24900/- का जुर्माना वसूला गया तथा 05 दुकानें सील की गई

सिवनी जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या की रोकथाम हेतु लगातार जागरूक करने की कार्यवाही की जा रही है ।

लगातार जन-जागरूकता के उपरांत शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देशों के पालन हेतु SDM, SDOP, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा दिनांक 05/04/2021 को सिवनी नगर में पैदल भ्रमण कर मास्क नहीं पहनने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग पालन नहीं करने वाले लोगों पर दंडात्मक कार्यवाही करते हुए 41 व्यक्तियों से रू 24900/- का जुर्माना वसूला गया तथा 05 दुकानें सील की गई ।

नागरिकों से अपील है कि 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग कोविड 19 वैक्सीनेशन अवश्य कराएं । मास्क या गमछा अवश्य पहनें । सोशल डिस्टेंससिंग का पालन करें । साबुन या सेनीटाइजर से बार-बार हाथ साफ करें । होम कोरोनटाइन/होम आइसोलेशन का पालन करें । कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम संबंधी व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें एवं अप्रिय स्थिति का सामना करने से बचें ।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment