PM Modi के Birthday को The Radha Foundation ने मोदी महोत्सव के रूप में मनाया :THE RADHA FOUNDATION “A HELPING HAND” को बस बहाना चाहिए होता है जरूरत मंदों की मदद करने के लिए हालांकि द राधा फाउंडेशन का लक्ष्य हर समय ही जरूरतमंदो की मदद करना है और ये फाउंडेशन ऐसा करता भी है . किन्तु जैसा की आप जानते है भारत देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का कल जन्मदिवस था तो बस देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिवस एक महोत्सव के रूप में द राधा फाउंडेशन ने मनाया
द राधा फाउंडेशन ने आज PM MODI के जन्मदिवस के अवसर पर ग्रामीण महिलाओं को Sanitary Pads बाटे और फाउंडेशन की महिला सदस्यों ने इसके उपयोगिता के बारे में सभी को विस्तार से बताया, फिर छोटे बच्चों को किताबे,मिठाइयां और आखरी में कोरोना से बचाव के लिए मास्क भी दी गई! इस समय फाउंडेशन के संचालक वाशुदेव (दीपक) उपस्थित नहीं रहे मगर उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी को प्रोत्साहित किया!