IPL 2020: Powerplay में सबसे खतरनाक साबित होते हैं ये 5 बल्लेबाज

SHUBHAM SHARMA
4 Min Read

नई दिल्ली: आईपीएल 2020 (IPL 2020) का शंखनाद हो चुका है. जिसके आधार पर इस साल के टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 सितंबर को यूएई (UAE) के मैदान पर खेला जाएगा. इस बीच यहां आईपीएल इतिहास की ओर रुख किया जाए तो कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं, जो आईपीएल में पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाकर तबाड़तोड़ बैटिंग करते हैं. ऐसे में इस लेख में आइए जानते हैं आईपीएल इतिहास के उन 5 बल्लेबाजों के बारें में, जिन्होंने शुरुआती 6 ओवर में सबसे तेज स्ट्राइक रेट के साथ आतिशी खेल दिखाया है. 

📢 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

1- क्रिस लिन 
ऑस्ट्रेलिया के सबसे घातक ओपनर बल्लेबाज क्रिस लिन (Chris Lynn) इस सूची में पहले स्थान पर हैं. लिन ने आईपीएल में पावरप्ले के दौरान सबसे अधिक 145.62 के तेजतर्रार स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं. इसके अलावा अगर गौर किया जाए क्रिस लिन के आईपीएल करियर के स्ट्राइक रेट पर तो वह भी 140.65  का है, जो यह साबित करता है कि लिन इस लीग में कितने घातक बल्लेबाज हैं. क्रिस लिन पावरप्ले में 39 पारियों में 526 बॉल का सामना करते हुए 766 रन ठोंके हैं. 

2- वीरेंद्र सहवाग
भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का पावरप्ले के तहत स्ट्राइक रेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी बेहतरीन रहा है. वीरू ने आईपीएल में शुरुआती 6 ओवर में ताबड़तोड़ 144.16 के स्ट्राइक रेट से रन बटौरे हैं. इस दौरान वीरेंद्र सहवाग ने 103 पारियों में 1105 गेंद खेलते हुए 1593 रन बनाए हैं. 

3- डेविड वॉर्नर 
ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज डेविड वार्नर  का नाम इस लिस्ट में ना हो तो यह संभव नहीं है. कंगारू ओपनर डेविड वार्नर (David Warner) ने आईपीएल इतिहास में पवारप्ले में 118 पारियों के दौरान 138.99 के स्ट्राइक रेट से सबसे अधिक 2299 रन बनाए हैं. इस बीच डेविड वार्नर ने 1654 गेंदों को खेला है. आईपीएल में पहले 6 ओवर के दौरान इतने रन बनाने वाले वार्नर एकमात्र बल्लेबाज हैं.

4- केएल राहुल 
मौजूदा समय में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल पावरप्ले के दौरान आईपीएल में सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के एल राहुल (KL Rahul) ने पावरप्ले में 47 पारियां खेली है, जिसमें राहुल के बल्ले से 135.96 के स्ट्राइक रेट से 609 बॉल में 828 रन निकले हैं. 

5- ऋद्दिमान साहा
 भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋद्दिमान साहा आईपीएल में पहले 6 ओवर के दौरान काफी आक्रमक साबित होते हैं. ऋद्दिमान साहा (Wriddhiman Saha) के पावरप्ले स्ट्राइक रेट आंकड़ो पर गौर किया जाए तो, साहा ने 46 पारियों के तहत 446 बॉल में 135.65 के घातक स्ट्राइक रेट से 605 रन जड़े हैं. इसके साथ ही रिद्दिमान साहा आईपीएल के फाइनल  में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी शामिल हैं.

Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.