दिल्ली : ISIS के संदिग्ध आतंकी ने किया खुलासा, करोलबाग में धमाका करने का था प्लान

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

delhi isis aatanki khulasa

नई दिल्ली:  कुछ दिनों पहले  दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल के हाथ ISIS के संदिग्ध आतंकी मोहम्मद मुस्तकीम लगा था. जिसके बाद से उससे लगातार पूछताछ जारी थी . वहीँ पूछताछ में उसने जो खुलासे किया हैं वह वाकई में हैरान करने वाले हैं. उस संदिग्ध आतंकी ने स्पेशल सेल को पूछताछ में बताया कि उस दिन करोलबाग (Karolbagh)  इलाके में बम धमाके करने के लिए निकला था. सबसे बड़ी बात यह भी है की धमाके से पहले उस आतंकी द्वारा इलाके की रेकी वह पहले कर ली गयी थी. उसने यह खुलासे में बताया कि धमाके के लिए 2 कुकर में 15 किलो विस्फोटक के साथ IED लगाकर उसने बम को तैयार कर लिया था. उसने बताया कि करोलबाग में कुकर रखकर सिर्फ टाइमर ऑन करना बाकि था. उसके बाद उसका अगला टारगेट फिदायीन हमले का था. 

बता दें कि 23 अगस्त को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने ISIS के संदिग्ध आतंकी मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ अब्दुल यूसुफ उर्फ अबू यूसुफ (Abu Yusuf) को गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर स्पेशल सेल की टीम ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर (Balrampur) स्थित उसके घर से भारी मात्रा में विस्फोटक और बम बनाने का सामान बरामद किया था. मुस्तकीम के घर से दो सुसाइड जैकेट, एक सुसाइड बेल्ट, विस्फोटक समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया था.

आतंकी के घर से तीन लिथियम बैटरी, दो सिलेंडर नुमा खाली बॉक्स, एक एम्पीयर मीटर बरामद, दो आयरन ब्लेड, एक दूसरे से जुड़े हुए, जो दोनों तरह से बिजली के तार से जुड़े थे. एक वायर कटर, दो मोबाइल चार्जर, टेबल अलार्म, जो बिजली के तार से कनेक्ट था और एक काला टेप घर से बरामद किया गया है. इस हिसाब से मुस्तकीम से करीब 30 किलो विस्फोटक बरामद हो चुका है. शुक्रवार रात को उससे 2 प्रेशर कुकर में करीब 15 किलो विस्फोटक बरामद हुआ था.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.