Home » सिवनी » सिवनी » तेंदुपत्ता संग्राहको को होगा 9 करोड 99 लाख बोनस वितरण

सिवनी » तेंदुपत्ता संग्राहको को होगा 9 करोड 99 लाख बोनस वितरण

By: SHUBHAM SHARMA

On: Thursday, May 3, 2018 10:29 PM

Google News
Follow Us

तेंदुपत्ता संग्राहको को होगा 9 करोड 99 लाख बोनस वितरण



सिवनी-प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आगामी 5 मई को जिला मुख्यालय पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान प्रात: 11 बजे से असंगठित मजदूर एवं तेन्दूपत्ता संग्राहक के सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य मंत्री म.प्र. शासन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री शरद जैन द्वारा की जायेगी। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते तथा श्री बोधसिंह भगत की उपस्थिति रहेगी। इसी तरह विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, विधायक बरघाट श्री कमल मर्सकोले, विधायक केवलारी श्री रजनीश हरवंश सिंह ठाकुर, विधायक लखनादौन श्री योगेन्द्र सिंह, अध्यक्ष म.प्र. राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित भोपाल,श्री महेश केारी के साथ जिला पंचायत सिवनी अध्यक्ष, श्रीमती मीना बिसेन, उपाध्यक्ष महाकौशल विकास प्राधिकरण श्रीमती नीता पटेरिया, उपाध्यक्ष म.प्र. राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, भोपाल श्री वीरेन्द्र गिरी गोस्वामी, श्रीमती नगर पालिका सिवनी अध्यक्ष आरती शुक्ला की गरिमामय उपस्थिति कार्यक्रम में रहेगी । कार्यक्रम के नोडल एवं प्रबंध संचालक जिला यूनियन दक्षिण सिवनी श्री टी.एस. सुलिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में दक्षिण एवं उत्तर वनमंडल सिवनी अंतर्गत वर्ष 2016 तेन्दूपत्ता के 50658 संग्राहकों बोनस राशि 9 करोड 99 लाख रूपये एवं तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 50642 पुरूष संग्राहकों को जूतें एवं पानी की बॉटल एवं 50563 महिला संग्राहकों को साडी, चप्पल एवं पानी की बॉटल वितरित की जायेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment