सिवनी-भोपाल में भाजपा के अमित शाह के आगमन के पूर्व ही एक बड़ा राजनिंतिक धमाका हुआ जब सिवनी से निर्दलीय विधायक मूनमुन राय ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिह एवं मंत्री सजंय पाठक की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता लेने की घोषणा कर डाली।
ओपचिरिक रुप से मूनमुन राय कल अमित शाह के समक्ष भाजपा की विधिवत सदस्यता लेंगें।