सिवनी- वर्ष 2013 से पाकिस्तान की जेल में बन्द बरघाट निवासी जितेंद्र अर्जुनवार आज वाघा बॉर्डर से रिहा हो गया है,
इसकी सूचना बरघाट के समाज सेवी पत्रकार नीरज मिश्रा द्वारा उनके परिजनों को दी गई , जिसके बाद से जीतेंद्र की माँ एवं बहन की खुशी का कोई ठिकाना नही रहा
वर्षो के इंतेजार के बाद घर लौटने के बाद उसकी माँ व बहन की आखों में जो चमक देखी गई वह उनकी मनोस्थिति का बयान कर रही थी, मालूम हो 6 या 7 मई तक जीतेंद्र उसे लेने गए भाई भरत एवं बरघाट थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक राजेश सरेठा के साथ सिवनी वापस आ सकते है।