सिवनी-नवोदय परीक्षा में लखनादौन विकास खंड के बच्चे परीक्षा से वंचित होने पर कलेक्टर गोपालचन्र्द डाँड़ ने बी आर सी राहुलप्रताप को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। वही प्रकरण की जांच हेतु जिलाशिक्षा अधिकारी को भेज दिया है, मालूम हो अनेक बच्चो को बीआरसी की लापरवाही से नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा से वंचित होना पड़ा था, जिसके बाद पालको ने ऊक्त मामला जनसुनवाई के माध्य्म से जिला कलेक्टर के सज्ञान में लाया था।
---Advertisement---