बालाघाट : कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन के बंगल में आज शाम अचानक एक चीतल का बच्चा बाउंड्रीवाल के पास घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसे मंत्री जी की लड़की और बंगले में काम करने वाले कर्मचारियों ने देखा और वनविभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। वनविभाग की रेस्क्यूटीम मंत्री जी के बंगले में पहॅुची और चीतल को सुरक्षित पकड़कर उसका उपचार किया गया।
बतादे की बालाघाट बीट-2 के अंतर्गत अधिकांश चीतल बड़ी संख्या में देखे जाते है। यह चीतल अपनी माॅ से बिछड़कर मंत्री जी के बंगले के पीछे बाउंड्रीवाल में घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन की लड़की मौसम हरीनखेड़े के द्वारा इसकी सूचना वनविभाग के अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद वनविभाग की रेस्क्यू टीम बंगले पहॅुचे और चीतल के बच्चे को सुरक्षित पकड़ कर उपचार के लिए डाॅक्टर के पास ले जाया गया।
इनका कहना है :-
मंत्री जी के बंगले के पीछे यह चीतल का बच्चा अपनी माॅ से भटकते हुये यहां आ गया था। जिसे मंत्री जी बंगले में काम करने वाले कर्मचारियों ने देखा जिसकी सूचना वनविभाग के अधिकारियों को दी गई। वनविभाग के अधिकारी मंत्री जी के बंगले में पहॅुचे और उसका पशु चिकित्सको के उपचार करा कर जंगल में छोड़ दिया जायेगा।
महबूब खान वनपाल परिक्षेत्र सहायक बालाघाट।