आजादी का जश्न : तैयार है लाल किला, जानिए इस बार क्या है खास

SHUBHAM SHARMA
2 Min Read

नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच शनिवार को भारत में 74वां स्वतंत्रता दिवस (74th Independence Day) मनाएगा. इस भव्य समारोह के लिए लाल किले पर तैयारियां पूरी हो गई हैं. संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार लाल किले (Red Fort) को अलग अंदाज में सजाया गया है. इस बार यहां सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया है. जिसके चलते सीटिंग अरेंजमेंट को भी पूरी तरह से बदल दिया गया है. 

अधिकरियों ने बताया कि इस बार कुर्सियों के बीच में 1 मीटर की दूरी रखी गई है. वहीं लाल किले की प्राचीर तक पहुंचने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जिन जगहों पर हाथ टच कर सकते हैं उन तमाम जगहों पर वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए खास तरह की कोटिंग की गई है. इसमें लाल किले की प्राचीर पर सजा मंच और वहां तक पहुंचने के रास्ते में लगी रेलिंग भी शामिल है.

वहीं स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम के दौरान को सुरक्षा में सेंध ना लगा पाए इस बात की भी पूरी तैयारी की गई है. सुरक्षाकर्मी लगातार पूरे परिसर की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों के सामने इस बार एक नया चैलेंज भी है, क्योंकि तमाम लोग स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए मास्क पहनकर ही पहुंचेंगे. ऐसे में सुरक्षा सुनिश्चित करना एक बड़ी चुनौती है. आपको बता दें कि कल पीएम मोदी लाल किले की प्रचीर से तिरंगा फहराएंगे और इसके बाद देश को संबोधित करेंगे. हालांकि सुरक्षा और संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार कम लोगों के आने की संभावना है.

Share This Article
Follow:
Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.