सिवनी-थाना कोतवाली सिवनी द्वारा लगातार अतिक्रमण मुहिम थाना प्रभारी अमित विलास दानी के नेतृत्व में चलाई जा रही है। इस दौरान दोपहिया व चौपहिया वाहन चालको व दुकानदारों को समझाइश दी गई ।
वही कुछ वाहनो के खिलाफ चालनी कार्यवाही भी की गई। सिवनी में वैसे ही हर जगह अतिक्रमण देखने मिलता रहता है अब ये देखना बाकी है कि अमित दाणी कहा तक इस मुहिम को लेकर जाते है
एक्शन में दिखे अमित दाणी
Published on: