WhatsApp Group Join Now
Khabar Satta Android APP Download Now
सिवनी- मुख्यालय से छिंदवाड़ा रोड पर स्थित राष्ट्रीय राज मार्ग पर सचालित फुलारा टोल टैक्स में पदस्थ कर्मियों की गुंडागर्दी थमने का नाम ही नही ले रही है।
निर्धारित वेश भूषा बगैर टोल टैक्स की वसूली में लगे कर्मियो द्वारा आज 23 अप्रैल की दोपहर लगभग 11 बजे सिवनी से कोहका जा रहे ऑटो वाहन चालक विनोद विश्वकर्मा से टोल में पदस्थ कर्मी सद्दाम ने जमकर मारपीट की ,,
घटना की खबर मिलते ही ऑटो यूनियन के पद अधिकारी लखनवाडा थाने पहुचे जहाँ पीड़ित ऑटो चालक की शिकायत पर आरोपी
सदादम के खिलाफ धारा 294,323,व 506 का प्रकरण कायम कर जांच आंरभ कर दी है।