सिवनी- दक्षिण वन मण्डल सिवनी के
गोपालगंज के नजदीक ग्राम बड़कुम्हारी में हिरण मृत मिला ,उसके पेट में गोली का निशान दिख रहा है,
क्षेत्र में शिकारियों की आवाजाही लगी रहती है संभवत है यह शिकारियों द्वारा चलाई गई गोली का शिकार हुआ है
वही वन विभाग का अमला घटना स्थल पर पहुच गया है,रेंज आफिसर आर. के.तिवारी ने बताया की पोस्टमार्टम के बाद आई रिपोर्ट के बाद ही सुनिश्चित होगा कि हिरन की मौत किस कारण हुईं है।