सिवनी जिले के सरगापुर ग्राम में सायलो बैग इंडिया प्रायवेट लिमिटेड द्वारा भारत का प्रथम संयत्र जो मध्यप्रदेश शासन से अनुबंधित है, उस पर खरीदी चालू की जाये।
इस तकनीक से न बोरों की जरूरत, न विचौलियों की जरूरत,किसान अपना गेहूं लेकर सीधे सायलो बैग में बिना कमीशनखोरी के कम समय मे विक्रय कर देता है।पिछले 03 वर्षो से साइलो प्लांट में की जा रही खरीदी से किसानों को बहुत मदद मिलती है। म.प्र.शासन के निर्धारित मापदंडों के अनुसार परीक्षण कराए और तुरंत ट्राली की वजन कर मैदान में ढ़ेर लगाए और रसीद प्राप्त कर सब झंझटों से मुक्ति पाए. इस संयत्र में कम समय में ट्रालियों से माल बिना असुविधा के बिक जाता है। कंपनी प्रतिदिन 200 से 250 टन खरीदी प्रतिदिन कर सकती है। इस प्लाट में छोटे एवं बड़े किसान दोनों अपने माल को तुलवा सकते है।साइलो प्लांट में बीते वर्षो से निरंतर सेवा सहकारी समिति मुंगवानी कला,जाम,लखनवाड़ा, मड़वा,गोपालगंज सहित अन्य समितियों के कृषको का माल खरीदा जाता रहा है। अतः इस वर्ष भी साइलो प्लांट में ही खरीदी की जाए ताकि किसान असुविधा से बच सके क्योंकि इस वर्ष दुगनी पैदावार होने की उम्मीद है। इस साइलो प्लांट मे किसानों से 4 लाख क्विंटल माल भंडारण की व्यवस्था है।