सिवनी- विगत कई वर्षों से जिला मुख्यालय में बैंकिग सेवा दे रही पंजाब नेशनल बैंक आज 20 फरवरीं से बारपथर सिंधिया पुतला के समीप नए परिसर में आरभ हो गई है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर 1 बजे जिला कलेक्टर गोपालचन्द्र डाँड़ के मुख्य आतिथ्य, व पी एन बी के अचल प्रभंधक विशेष कुमार श्रीवास्तव के विशिष्ट आथियथय में सम्पन्न हुआ है,इस अवसर पर बैंक के मण्डल प्रमुख नीरेंद्र कुमार , शाखा प्रभधक मनिष कुमार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा,
इस दौरान बैंक परिसर में बनाई गई ई लाबी का भी लोकपर्ण हुआ,इस अवसर पर कलेक्टर में पी एन बी द्वारा सरकारी योजना के लिये किये गए कार्यों की तारीफ कर कहा कि सभी बैंकों को हर वर्ग के व्यक्ति को सरकारी योजना के तहत लाभ दिलवाने के प्रयास करना चाहिए।