जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना ने 24 घंटे में 9 आतंकी को किये ढेर

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

jammu kashmir news

लॉकडाउन में भी जम्मू-कश्मीर में सेना का आतंकियों के खिलाफ सफाई अभियान जारी है। पिछले 24 घंटों में सेना ने कश्मीर घाटी में 9 आतंकियों को मार गिराया है। 4 आतंकियों को शनिवार (अप्रैल 4, 2020) को सेना ने दक्षिणी कश्मीर के बतपुरा में मार गिराया। वहीं 5 आतंकियों को रविवार (अप्रैल 5, 2020) को एलओसी के पास केरन सेक्टर में ढेर किया। 

आतंकियों के खिलाफ चले इस ऑपरेशन में भारतीय सेना के एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गए जबकि दो जवान जख्मी हैं। भारी बर्फबारी और खराब मौसम की वजह से घायलों को अस्पताल लाने में मुश्किलें हो रही हैं। फिलहाल सेना का ऑपरेशन जारी है।

कोरोना से परेशान ‘यमराज’ सड़कों पर उतरे, घर बैठने की दी हिदायत…(Opens in a new browser tab)

शनिवार को मारे गए आतंकियों ने पिछले 12 दिनों में चार निर्दोष नागरिकों की हत्या की थी। ये आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े थे। पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन के चारों आतंकियों को ट्रैक किया और शनिवार की सुबह एक ऑपरेशन चलाकर उन्हें मार गिराया।

विक्टर फोर्स के जीओसी मेजर जनरल ए सेनगुप्ता ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की शिनाख्त अनंतनाग के आरवनी के मोहम्मद अशरफ मलिक, दमहाल हाजीपुरा के शाहिद सिद्दीक और चवालगाम के वकार यत्तू के तौर पर हुई। चौथा टंकी एजाज अहमद नायकू उर्फ मुसा इनका सरगना था और चिमर का रहने वाला था। आतंकियों के पास से एक एसएलआर, एक एके-47, एक इंसास और चीन निर्मित पिस्टल के अलावा मैगजीन भी मिली है।

कोरोना से जंग में हाथ बढाया Kartik Aaryan ने, राहत कोष में दान किए 1 करोड़(Opens in a new browser tab)

वहीं, सेना ने केरन सेक्टर में सीमा पार से भारत में घुसने की आतंकियों की कोशिशों को नाकाम कर दिया। खराब मौसम का फायदा उठाते हुए रविवार को पाँच आतंकी भारत में दाखिल होने की फिराक में थे। सेना ने मोर्चा सँभाला और खराब मौसम की परवाह न करते हुए सभी आतंकियों को ढेर कर दिया।

इससे पहले शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के सोपोर और हंदवारा इलाके से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर गुरुवार रात को कुपवाड़ा जिला अंतर्गत हंदवारा इलाके के शालपोरा गाँव में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान लश्कर के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने कहा कि इनकी पहचान आजाद अहमद भट और अल्ताफ अहमद बाबा के रूप में हुई है। इनके कब्जे से दो पिस्तौल और दो हथगोले बरामद किए गए हैं।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment