Current Affairs /Important from the point of view of competitive examinations, Today 27 February 2020 headlines
करेंट अफेयर्स /प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण आज 27 फरवरी 2020 के मुख्य समाचार
Contents
प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण27 फरवरी, 2020 के मुख्य समाचार निम्नलिखित हैं :
सरोगेसी बिल
- कैबिनेट ने सरोगेसी (रेगुलेशन) बिल, 2020 में कई महत्वपूर्ण बदलावों को मंज़ूरी दी
- अब केवल नजदीकी रिश्तेदार ही नही बल्कि कोई भी इच्छुक महिला सरोगेट के रूप में कार्य कर सकती है
- निसंतान दम्पत्तियों के अलावा विधवा अथवा तलाकशुदा महिला को भी सरोगेसी का अधिकार होगा
राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
- केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने लांच किया ‘Higher Education Leadership Development Programme for Administrator’ कार्यक्रम
- भारतीय वायुसेना और ब्रिटेन की रॉयल एयर फ़ोर्स के बीच 24 से 29 फरवरी के बीच किया जा रहा है इंद्र धनुष अभ्यास का आयोजन
- श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने काकीनाडा (आंध्र प्रदेश) में 100 बिस्तर वाले ESIC (Employees’ State Insurance Corporation) अस्पताल की आधारशिला रखी
- जावेद अशरफ को फ्रांस में भारतीय एम्बेसडर नियुक्त किया गया
- सरकार करेगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर शिखर सम्मेलन ‘RAISE 2020 – ‘Responsible AI for Social Empowerment 2020’ का आयोजन
- कुंडली (हरियाणा) और तंजावुर (तमिलनाडु) में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा दिया जायेगा
- महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र इंटरनेशनल एजुकेशन बोर्ड को बंद किया
आर्थिक करेंट अफेयर्स
- केन्द्रीय वित्त मंत्री व कॉर्पोरेट मामले मंत्री निर्मला सीतारमण ने लांच की EASE 3.0 पहल
- खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय ने लांच किया ‘Market Intelligence and Early Warning System (MIEWS) Web Portal’
- आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने राष्ट्रीय तकनीकी कपडा उद्योग मिशन की स्थापना को मंज़ूरी दी
- NTPC 6 राज्यों व 3 केंद्र शासित प्रदेशों में 25 CAAQMS (Continuous Ambient Air Quality Monitoring Stations) की स्थापना के लिए 80 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा
- जैगुआर लैंड रोवर ने नई लैंड रोवर डिफेंडर के लिए बुकिंग शुरू की, कीमत 69.99 लाख रुपये से शुरू
अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
- श्रीलंका संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के प्रस्ताव से अलग हुआ, इस प्रस्ताव में श्रीलंका में तमिल अलगाववादियों के साथ गृह युद्ध में मानवाधिकारों के उल्लंघन की जवाबदेही की वकालत की गयी थी
- स्लोवेनिया : जानेज़ जन्सा को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया
खेल-कूद करेंट अफेयर्स
- रूसी टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने सन्यास की घोषणा की
RSS Error: https://khabarsatta.com/student-corner/current-affairs-2020/feed is invalid XML, likely due to invalid characters. XML error: XML_ERR_NAME_REQUIRED at line 24, column 1112