Home » सिवनी » बाघ की हत्या,बाघ के पंजे ,दांत व नाखून, मूछ के बाल जप्त : 5 आरोपी गिरफ्तार

बाघ की हत्या,बाघ के पंजे ,दांत व नाखून, मूछ के बाल जप्त : 5 आरोपी गिरफ्तार

By: SHUBHAM SHARMA

On: Sunday, January 14, 2018 11:09 PM

Google News
Follow Us
बाघ के पंजे ,दांत व नाखून, मूछ के बाल जप्त

सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिला अंतर्गत वन विकास निगम के बरघाट प्रोजेक्ट वन परिक्षेत्र केवलारी अंतर्गत बीट दामीझोला के कक्ष क्रमांक 493 में गत 13 जनवरी 2018 की दोपहर 1 मादा बाघ का शव जंगल में पडा मिला था। इस मामले में वन विभाग ने 5 आरोपियो को आज गिरफ्तार किया है।

पचो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

वन विकास निगम बरघाट प्रोजेक्ट के सभागीय प्रबंधक जे.एस.भार्गव ने जानकारी दी कि गत 4 जनवरी 2018 को मादा बाघ द्वारा एक गाय का शिकार किया गया था। मृत गाय पर आरोपियों ने जहर डाल दिया था जिसे दुबारा शिकार को खाने आये बाघ ने खा लिया और उसकी मृत्यु हो गई जिसका फायदा उठाकर आरोपियों ने बाघ के पंजे, दांत, नाखून, मूूछ के बाल , निकाल ले गये थे। आरोपियों के कब्जे से बाघ के पंजे ,दांत व नाखून, मूछ के बाल जप्त किये गये है।

बाघ के शिकार के 5 आरोपी क्रमशः राधेश्याम पिता लालचंद साहू , राजेन्द्र विश्वकर्मा ,सुखराम मंडलवार, धनश्याम साहू, धर्मेन्द्र सभी ग्राम सोनखार विकासखंड केवलारी निवासी को गिरफ्तार किया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment