अभी हुए 2 हजार रजिस्ट्रेशन
सिवनी- सिवनी टूरजिम कांउसिल के तत्वावधान में आगामी 3 फरवरी 2018 को बड़े मिशन स्कूल मेदान में आयोजित होने वाली सिवनी सायकोलन रैली की तैयारी आरभ हो चुकी है, इससे पूर्व नगर के सभी राजनिंतिक दलों के जनप्रतिनिधियों ,प्रशासनिक अधिकारियों, आम नागरीको, युवाओ सहित बालिकाओ का रैली के लिये रजिस्ट्रेशन कार्य हो चुका है
मिली जानकरी के अनुसार अभी कुल 2400 साइकल धारियों ने रेली के लिये रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, तीसरे वर्ष के आयोजन में इस वर्ष रैली में भाग लेंने प्रतिभागियों को अनेकों इनाम दिए जाएंगे,
लकी ड्रा के माध्यम से बीस सायकल दी जाएगी,वही सुरक्षा के लिये जरूरी 20 हेलमेट भी नागरिको को समिति की ओर से प्रदान की जाएगी,वही बारबेरियन जिम के द्वारा 3 विजेताओं को जिम के लिये फ्री कूपन मिलेंगे,वही सबसे कम उम्र के सायकल चालक व सबसे यूनिक सायकल से रैली में भाग लेने प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
वही देव शॉपिग प्लाजा की ओर से फ्री गिफ्ट शॉपिग वाउचर, सारी बयाज गर्ल्स की ओर से 1500 रुपये कीमत के 2 गिफ्ट वाउचर , चंदेल आपिटिकल्स की ओर से 10 सपोटर्स गागल, बॉम्बे डाईंग की 2 बेड शीट कीमत 1000,जैसे इनाम दिया जाएगा।
आज रैली को प्रमोट करने हेतु मिशन स्कूल में अय्योजित कार्यकम में स्लोसायकिल रेस में बालिका वर्ग में प्रंजुल विषर्कमा पहला,व प्रियंका उईके दूसरा रही,जबकि फ़ास्ट सायकिल रेस में प्रांजुल पहली रही,जूनियर वर्ग में आराध्य देशमुख प्रथम ,अंकित द्वितीय, सीनियर वर्ग में दिव्यशु विजेता रहे।
जबकि जूनियर बालक वर्ग में यश पटेल पहला,अभिषेक सनोडिया दिव्तीय,नम्बर पर रहे। जबकि सीनियर स्लो सायकिल रेस में हर्षित सनोडिया पहला,जबकि अंकित दूसरा रहे, सिवनी सायकोलन का अगला प्रमोशन रविवार 21 जनवरी को बड़े मिशन स्कूल मेदान में सुबह 8 बजे होंगे।