Home » सिवनी » Seoni News: 10 दिनों से बंद विद्युत सप्लाई, आक्रोशित महिलाएं पहुंची पावरहाउस

Seoni News: 10 दिनों से बंद विद्युत सप्लाई, आक्रोशित महिलाएं पहुंची पावरहाउस

By: SHUBHAM SHARMA

On: Tuesday, May 28, 2024 2:44 PM

Google News
Follow Us

सिवनी, बरघाट, धारनाकला: धारनाकला से जुडे ग्राम पौनारकला की महिलाओ तथा ग्राम के नागरिको ने पावर हाउस धारनाकला पहुँच कर जमकर विधुत विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है.

चूकि पौनारकला के वार्ड नंबर 01 मे विगत दस दिनो से विधुत सप्लाई पूरी तरह बन्द है भीषण गर्मी मे विधुत की सप्लाई न होने से आक्रोशित महिलाओ ने कहा की हमे इस भीषण गर्मी मे तक पेयजल समस्या से लेकर विधुत समस्या से जूझना पड रहा है.

किन्तु इसके बाद भी दस दिनो से विधुत समस्या से त्रस्त ग्रामीणों की समस्या की ओर ध्यान देना विधुत विभाग के आला अधिकारियो के द्वारा उचित नही समझा गया

दस दिनो मे ट्रांसफॉर्मर बदलने की बात आई सामने

विद्युत सप्लाई बाधित होने के संबंध मे विधुत विभाग का कहना है की हमारे द्वारा ट्रांसफार्मर बदले जा चुके है किन्तु ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण विधूत सप्लाई बाधित हो रही है.

अवैध मोटर कनेक्शन के कारण जल रहे ट्रांसफार्मर

वही दूसरी तरफ ग्रामीणो का आरोप है की विधुत विभाग की मिली भगत से अनेको अवैध कनेक्शन चल रहे है जिसका भार आम आदमी पर पड रहा है और यही कारण की कम लोड के ट्रांसफार्मर लगने के कारण ट्रांसफार्मर जल रहे है और अवैध कनेक्शन विधुत विभाग के सरंक्षण मे चल रहे है .

भारी वोल्टेज की मोटरे अवैध कनेक्शन के रूप मे चल रही है जिसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड रहा है हालाकि पावर हाउस मे महिलाओ तथा आम लोगो के द्वारा आक्रोश व्यक्त करने पर विधुत विभाग के आला अधिकारियो ने पहुंचकर फिर आश्वासन तथा समझाईस के माध्यम से आक्रोश को शान्त करने का प्रयास किया है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment