MPPSC RESULT: इसी हफ्ते जारी हो सकते है मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अनेकों रुके हुए Result, मिलेगी बड़ी राहत

By: SHUBHAM SHARMA

On: Monday, May 27, 2024 6:45 PM

Google News
Follow Us

MPPSC RESULT: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी एमपीपीएससी इस माह के आखरी हफ्ते को रिजल्ट वीक के तौर पर ले सकता है यानी इस हफ्ते एक के बाद एक रुके हुए रिजल्ट जारी हो सकते हैं. हमारे सूत्रों की माने तो इस हफ्ते मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर सकता है.

दूसरी तरफ राज्य सेवा परीक्षा 2 का मेंस का रिजल्ट भी आयोग जारी कर सकता है यानी 2021 के साथ-साथ 2022 की परीक्षा में बैठे उन हजारों उम्मीदवारों के लिए कहीं ना कहीं यह खबर राहत लेकर के आई है. रिजल्ट जल्द से जल्द जारी हो सके इसके लिए आयोग ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

इसके पहले की बात करें तो 2019 और 2020 का जब रिजल्ट आया था तब मध्य प्रदेश शासन को 600 से ज्यादा नए अधिकारी मिले थे लेकिन उसके बाद से एमपीपीएससी के रिजल्ट रुके हुए हैं. अगर इस हफ्ते राज्य सेवा परीक्षा 2021 का
रिजल्ट जारी हो जाता है तो मध्य प्रदेश सरकार को 248 नए अधिकारी मिल जाएंगे हम 248 इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 8713 फॉर्मूले के तहत 87 फीसदी में 248 पद आते हैं वैसे तो इस परीक्षा में कुल 290 पद थे.

जो फाइनल रिजल्ट जाएगा वह 87 फीसदी का ही आएगा बात करें 2022 राज्य सेवा परीक्षा की तो पहले विधानसभा चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव के चलते मूल्यांकन के काम में काफी देरी हुई है लेकिन अब यह काम खत्म हो चुका है और आयोग इसी हफ्ते इसका रिजल्ट देने जा रहा है.

हमारे सूत्रों की माने तो बुधवार के बाद यह रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है. इस परीक्षा पर इसलिए भी नजरें हैं क्योंकि इसमें 2019 की परीक्षा के बाद से सबसे ज्यादा यानी 427 पद हैं अब इंतजार कीजिए क्योंकि खबर सत्ता के सूत्र एक बार फिर सही होने जा रहै है.

सब कुछ ठीक रहा तो यकीन मानिए इन दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द से जल्द जारी हो जाएगा और हमारे पास काफी उम्मीदवारों के मैसेज आ रहे हैं और कोई हमसे असिस्टेंट भर्ती का सवाल पूछ रहा है तो कोई हमसे 2023 राज्य सेवा परीक्षा के बारे में पूछ रहा है कोई हमसे जनसेवा मित्र के बारे में जानना चाहता है.

आपके पास तक पीएससी हो या कर्मचारी चयन मंडल हो इनकी खबरें सबसे सटीक और विश्वसनीय तरीके से लेकर के आते हैं ठीक उसी तरह आप भी अपना प्यार और भरोसा खबर सत्ता पर बनाए रखिए अपने दोस्तों अपने परिवार वालों से कहिए खबर सत्ता को पढ़ते रहिये.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
For Feedback - shubham@khabarsatta.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment