छिंदवाडा: अनुज उर्फ मल्लु पिता रामलाल बंदेवार उम्र 10 वर्ष निवासी ग्राम जुरतारा थाना चौरई जिला छिंदवाडा. गुमशुदा का हुलिया: रंग गोरा, उचाई 3.5 फिट, चेहरा गोल, बैंगनी रंग का फुल शर्ट एवं नीले रंग का फुलपेंट, कक्षा 5 वीं का छात्र एवं क्षेत्रीय भाषा बोलता है.
विगत 03 मार्च शाम 05 बजे से ये बालक लापता है, परिवारजन चिंतित है, मासूम को परिवार से मिलाने में मदद करें. जिस किसी भी व्यक्ति को ये बालक दिखाई दे या कुछ जानकारी लगे तुरंत ही नीचे दिए नंबर पर कॉल के मध्यमं से जानकारी दें.
जानकारी मिले तो इन नंबर पर दें सूचना:
07162 245473 (कंट्रोल रूम छिंदवाडा)
6263809015 ( चौरई, थाना प्रभारी)
7587645984 (चौरई थाना)
9098276407 (परिजन)