सिवनी- आज जिले के एकात्म यात्रा दोपहर 3 बजे ग्राम पंचायत छपारा पहुचीं, जहाँ हजारो महिला पुरषो सहित समाज के वीभन्न नागरिको ने यात्रा का स्वागत किया ,इस दौरान हुए जनसंवाद कार्यक्रम में यात्रा के जिला प्रभारी सुजीत जैन सहित जिले के कलेक्टर गोपलचन्द्र डाँड़ व जिला पंचायत सी ई ओ स्वरोषिश सोमवंशी भी शामिल हुए। यात्रा छपारा से लखनादौन की ओर रवाना हुई जहाँ जगह जगह इसका कलश के साथ महिलाओं ने स्वागत किया