सिवनी, धारनाकला, (एस. शुक्ला): वन विकास निगम बेहर ई रेंजर एस के जंभारे ने अपने स्टाफ के साथ छापामार कार्यवाही में भारी तादाद में इमारती लकड़ी सागौन के लट्ठे एवं चिरान की जब्ती करने में सफलता प्राप्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन परिषेध अधिकारी एस के जंभारे ने सर्च वारंट लेते हुए गागंपुर निवासी गजानंद पिता भादू पवार के यहां छापामार कार्यवाही करके 29 नाग सागौन के लट्ठे, 13 नाग बल्ली के साथ-साथ घर के अंदर से भारी मात्रा में 144 नाग चिरान जब्त किये हैं। जिससे गांव में अवैध तरीके से जंगल से इमारती लकड़ी की तस्करी करने वालों में खलबली सी मची हुई है।
उल्लेखनीय है कि लम्बे अर्से से गांव के समीप ही लगे जंगल से इमारती लकड़ी की कटाई कर तस्करी की जा रही थी, जिसकी तलाश वन परिषद अधिकारी एस के जंभारे को लम्बे समय से थी। और उसी के तहत कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की इमारती लकड़ी जब्त कर प्रकरण बनाया गया है।
इनका रहा सहयोग:
सर्च वारंट के तहत की गई कार्रवाई में बरघाट रेंजर के साथ सहायक परिषद अधिकारी आर पी जरगे, वन रक्षक देवेन्द्र गामोंडा व्ही, के मर्शकोले प्रदीप बघेल, गणेश मानेश्वर, स्वाती अग्रवाल, दीप्ति राहगडाले, पाडियाछपारा रेंजर एस एल दहिया, केवलारी रेंज से चंद्रवती परते तथा सुरक्षा श्रमिकों के साथ बरघाट थाने से पुलिस बल की उपस्थिति में ठोस कार्रवाई की गई है।
जिसकी छेत्र में प्रसंसा की जा रही है तथा यह भी उम्मीद की गई है कि वन विभाग द्वारा इसी तरह ठोस कार्रवाई की जाती रही, तो जंगलों से इमारती लकड़ी की तस्करी पर बहुत हद तक अंकुश लगेगा।