सिवनी, बरघाट (एस.शुक्ला): जहा पेयजल समस्या से आम जन को निजात दिलाने के लिये सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है तथा आमजन को शुध्द पेयजल की सुविधा मुहैया हो सके इस द्रष्टि से ग्राम पंचायतो मे नवीन पानी की टंकियो का निर्माण भी लगातार हो रहा है
एक पानी की टंकी होते हुऐ भी पेयजल समस्या से निजात के दूसरी टंकी का निर्माण भी प्रारम्भ है वही बरघाट जनपद की ग्राम पंचायत अंखीवाडा मे वर्ष 2011′ 12 निर्मित पानी की टंकी का उपयोग आज तक नही हो पाया है और ग्रामीण जनता आज भी शुद्ध पेयजल की समस्या से निजात नही पाई है.
उल्लेखनीय है की वर्ष 2011/12 मे ग्राम पंचायत अंखीवाडा मे पानी की टंकी का निर्माण हुआ है जिसमे घटिया स्तर के निर्माण को लेकर शिकायत भी दर्ज हुई थी शिकायत पर पी एच ई विभाग सिवनी तथा हेड आफिस छिंदवाड़ा के अधिकारियो के द्वारा जाच करते हुऐ पानी की टंकी निर्माण मे बरती गई.
अनियमितताओ को लेकर पानी टंकी को अधिकारियो द्वारा अयोग्य घोषित भी कर दिया गया था तब से लेकर आज तक उपरोक्त पानी की टंकी मे नल जल योजना का पानी नही भरा गया और पानी की टंकी आज भी दुर्घटना को आमंत्रण देती हुई शोभा की सुपारी के रूप मे खडी है
संचालित है नल जल योजना
वैसे यहा यह भी उल्लेखनीय है की ग्राम पंचायत अंखीवाडा मे नल जल योजना भी संचालित है तथा पी एच ई विभाग द्वारा निर्मित कुऐ से नल जल योजना सीधे संचालित होती है लोगो के घरो मे भी पानी पहुंचता है सरपंच सचिव के बताये अनुसार ग्राम मे लम्बे अर्से से पीएचई विभाग द्वारा निर्मित कुआँ से ही पानी की सीधे सप्लाई हो रही है और आम जन के घरो मे पानी पहुच रहा है किन्तु यहां पर सरकार का शुद्ध पेयजल का सपना कितना साकार हो रहा है यह ग्राम पंचायत अखीवाडा मे देखा जा सकता है जहा आज भी लोग खुले कुऐ के पानी का उपयोग कर रहे है.
वैसे वर्तमान मे ग्राम पंचायत अंखिवाडा मे वर्तमान मे पी एच ई विभाग द्वारा पाइप लाइन भी बिछाई जा रही है और पंचायत के जिन वार्डो मे पानी की सप्लाई नही है उन वार्डो मे आम जन के लिये यह लाईन बिछाई जा रही है ताकि नल जल योजना का पानी सभी को मुहैया हो सके
गर्मी मे बनता है पानी का संकट
यहा यह भी उल्लेखनीय है की ग्राम पंचायत अंखिवाडा मे नल जल योजना का पानी पी एच ई विभाग द्वारा निर्मित कुऐ से बरसात और ठंड मे तो लोगो को पर्याप्त पानी मिल जाता है किन्तु गर्मी के समय पी एच ई विभाग द्वारा निर्मित कुआ पर्याप्त पेयजल आपूर्ति नही कर पाता और आम जनता को पानी की समस्या से जूझना पडता है.
ग्राम पंचायत नादी मे भी यही स्थिति
बरघाट जनपद की ग्राम पंचायत नादी की यही स्थिति है जहा पानी की टंकी मे आज तक पानी भरा गया है और न ही पानी टंकी से पानी की सप्लाई ही आज तक हो पाई है चुकि इस पंचायत मे भी निर्मित पानी की टंकी मे घटिया स्तर का निर्माण पी एच ई विभाग की नाक के नीचे हुआ है किन्तु सब कुछ ञात होते हुऐ भी ठोस कार्रवाई न होने से शासन की मूलभूत योजनाओ को ग्रहण लगते चले जा रहा है.
क्यो नही होती ठोस कार्रवाई
उल्लेखनीय है की शिकायते होने व जांच होने के बाद भी करोडो ,रूपये के कार्य जो जनहित मे शासन द्वारा कराये जाते है किन्तु उन योजनाओं के संचालन निर्माण मे जो अनियमितताऐ बरती जाती है उन पर ठोस कार्रवाई क्यो नही होती समझ से परे है.
अंखीवाडा मे भी लाखो रूपये पानी टंकी के निर्माण मे तो खर्च किये किन्तु जांच उपरांत टंकी को उपयोग के लिये अयोग्य भी घोषित किया जाना बताया गया फिर इस सम्बन्ध क्या ठोस कार्रवाई विभाग द्वारा की गई थी.
सरपंच ललिता सुनील पंद्रह द्वारा यह भी बताया गया की वर्तमान मे ग्राम की जनता को सीधे ही कुऐ से नल जल योजना की सप्लाई दी जा रही है क्योकि निर्मित पानी की टंकी जीर्ण शीर्ण अवस्था मे है जब तक नवीन पानी की टंकी निर्मित नही होगी शुद्ध पेयजल कैसे आम जनता को मुहैया हो सकेगा