CGVyapam patwari Bharti 2022 Latest Update: CGVyapam patwari Bharti 2022 में छत्तीसगढ़ व्यापम “छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल” (Chhatisgarh Professional Examination Board) रायपुर द्वारा एक अपडेट दिया गया है, यदि समय पर आवेदकों द्वारा यह काम नहीं किया गया तो उन्हें दूसरा मौका भी नहीं मिल सकेगा.
CGVyapam patwari Bharti 2022 में छत्तीसगढ़ व्यापम “छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल” (Chhatisgarh Professional Examination Board) रायपुर द्वारा जारी उप्दत के अनुसार आवेदकों के पटवारी प्रशिक्षण चयन के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है।
CGVyapam patwari Bharti 2022 में छत्तीसगढ़ व्यापम “छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल” (Chhatisgarh Professional Examination Board) रायपुर द्वारा जारी मेरिट सूची के अनुसार 1 अनुपात 3 के मान से कुल 45 उम्मीदवारों को अपने सभी दस्तावेज सत्यापन के लिए कल यानी सोमवार 19 दिसम्बर 2022 प्रात: 10 बजे जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 44 भू-अभिलेख शाखा राजनांदगांव में बुलाया गया है।
यदि कल आवेदकों द्वारा यह नहीं किया जाता है तो उन्हें दोबारा मौका नहीं मिल पाएगा, इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट https://rajnandgaon.nic.in का अवलोकन किया जा सकता है। निर्धारित तिथि को अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को पुन: सत्यापन हेतु नहीं बुलाया जाएगा।