Indore Physical Academy के 200 युवा Gadar 2 Movie की शूटिंग के लिए पहुंचे, फिल्म में मचाएंगे तहलका
मध्यप्रदेश के इंदौर की बहुत ही फेमस फिजिकल एकेडमी जिसका नाम है इंदौर फिजिकल एकेडमी (Indore Physical Academy), यहाँ पर युवाओं को भारतीय सेनाओं में भर्ती होने के लिए तैयार किया जाता है, इस फिजिकल एकेडमी में पूरी तरह से रहन सेहन से लेकर दिन चर्या एक भारतीय सेना के जवान की तरह ही होती है.
फिलहाल इस खबर में आज हम ग़दर फिल्म की बात करने वाले है देशभक्ति जोश और जूनून से भरी ग़दर फिल्म में देश में तेहलका मचाया हुआ था और अब उसी फिल्म का दूसरा भाग बन रहा है, ग़दर 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इस ग़दर 2 फिल्म में इंदौर फिजिकल एकेडमी (indore physical academy) के ट्रेनर सहित लगभग 200 युवाओं को फिल्म में काम करने का मौका मिल रहा है.
इंदौर फिजिकल एकेडमी (Indore Physical Academy) से ट्रेनर सहित 200 युवा फिल्म की शूटिंग के लिए पहुँच गए है, ग़दर फिल्म में ऐसे ही जवानों की जरूरत रहेगी जो भारतीय सेना के रहन सेहन के साथ साथ उनकी तरह अपने आपको दर्शा सके जिसके लिए फिल्म के डायरेक्टर द्वारा इंदौर फिजिकल एकेडमी (Indore Physical Academy) के बच्चों का चयन किया गया है.