न्यूयॉर्कः अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेड रिजर्व ने बुधवार देर रात ब्याज दरों में कोई परिवर्तन न करने का ऐलान करते हुए ब्याज दर जीरो प्रतिशत पर ही कायम रखा है। फेड रिजर्व की बुधवार को समाप्त हुई दो दिवसीय बैठक के दौरान कोरोना संकट के जीडीपी और रोजगार पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी चर्चा हुई।
बैंक एक चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि बैठक के दौरान फैसला लिया गया कि मौजूदा आर्थिक स्थिति को देखते हुए ब्याज दरों को शून्य के करीब ही रखा जाए और यह स्थिति 2023 तक कायम रहेगी। ऐसा पहली बार हुआ है जब अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों को कायम रखने के लिए इतनी लंबी अवधि के लिए फैसला लिया है।
बैठक के दौरान यह भी फैसला हुआ है कि केंद्रीय बैंक महंगाई की दर के 2 फीसदी से बढ़ने पर भी इसमें ज्यादा दखल नहीं देगा और महंगाई बढ़ने पर भी ब्याज दरों को बढ़ाने पर तुरंत निर्णय नहीं लिया जाएगा।