मऊ । भगवान जब देते हैं तो छप्पर फाड़ के देते हैं उक्त बातों को चरितार्थ किया बरसडा सलेमपुर जनपद बलिया की निवासिनी नीतू कनौजिया धर्मपत्नी धनु कनौजिया ने।
उक्त दंपति को कई वर्षों से बच्चा नहीं हो रहा था जिसके बाद उनको किसी के माध्यम से नगर के ब्रह्मस्थान स्थित आनंद नर्सिंग होम की डॉ शालिनी मनीषा के बारे में पता चला।
उन्होंने डा. मनीषा से मुलाकात की और उनकी देखरेख में अपना चिकित्सकीय जांच परीक्षण व परामर्श लिया। मात्र 10 महीने के लगातार चिकित्सा करने के पश्चात 10 मार्च को सिजेरियन सर्जरी के माध्यम से उन्हें एक, दो नहीं बल्कि तीन बच्चों की प्राप्ति हुई और तीनों पूर्णरूपेण स्वस्थ हैं और साथ ही जच्चा भी स्वस्थ है।
उक्त जानकारी देते हुए आनंद नर्सिंग होम के प्रबंधक डॉ आनंद कुमार जायसवाल ने बताया कि इस प्रकार की दर्जनों केस डॉक्टर मनीषा के पास आए और सभी ने अपनी गोद भरकर ही अपने घर को गए। नीतू कनौजिया के पूरे परिवार में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई और सभी ने डॉक्टर को उसकी सफल चिकित्सा के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दिया तथा इसके साथ साथ उज्जवल भविष्य की कामना किया।