कासगंज । प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले में मंगलवार से लाभार्थी संपर्क अभियान शुरु किया जा रहा है। इसको लेकर पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पार्टी के जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जनपद की तीनों विधान सभा क्षेत्रों कासगंज सदर, अमापुर एवं पटियाली के प्रत्येक शक्ति केंद्र के बूथ पर निर्धारित पांच-पांच सदस्यों की टोली पहुंचेंगी।
टोली के सदस्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले चुके लाभार्थियों से संपर्क करेंगे। उनका रोली से तिलक कर सम्मान करेंगे।
जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने बताया कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में लाभार्थी खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम होगा। इसके तहत जगह-जगह कार्यक्रम होंगे।
खिचड़ी भोज कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लाभार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल निर्धारित कर कार्यक्रम प्रमुखों को भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। जिससे कार्यक्रम सफल बनाया जा सके।