लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अक्सर अपने फीचर्स में परिवर्तन करता रहता है, इस बार भी फेसबुक में कुछ नए फीचर्स अपने प्लेटफार्म पर ऐड किए हैं, जिसमें फेसबुक और इंस्टाग्राम में यूजर्स को बहुत से नए सेटिंग दिए गए हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में….
अब छिपा सकते हैं लाइक काउंट्स को
फेसबुक के इस नए फीचर की बदौलत आप आप अपनी फीड में आने वाली सभी पोस्ट पर लाइक काउंट्स ऑप्शन को छिपा सकते हैं, जिससे आपको पता ही नहीं चलेगा कि किसकी पोस्ट पर कितने लाइक्स आए हैं। इसके अलावा आप अपनी पोस्ट से भी लाइक्स काउंट हटा सकते हैं, जिससे कोई दूसरा यह नहीं देख पाएगा कि आपकी पोस्ट पर कितने लाइक्स आए हैं। साफ शब्दों में कहा जाए तो इस नए फीचर की बदौलत आप सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करने के बारे में ज्यादा ध्यान दे पाएंगे और यह नहीं सोचेंगे कि कितने लाइक्स मिले या आए हैं।
https://khabarsatta.com/bollywood/the-film-will-be-released-on-the-tomorrow-war-ott-on-july-4/
कैसे होगा इसका इस्तेमाल
अगर आप अपनी पोस्ट से लाइक्स काउंट को छिपाना चाहते हैं तो आप पोस्ट शेयर करने से पहले उन्हें छिपा सकते हैं, वहीं अगर आपने पोस्ट डाल दी है तो आप उसके बाद भी इस सेटिंग को ऑन और ऑफ कर सकते हैं,आने वाले कुछ हफ्तों में यह नया फीचर सोशल मीडिया के दोनों प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उपलब्ध हो जाएगा।
इंस्टाग्राम ने बताया कि हमने यह देखने के लिए लाइक काउंट्स छिपाने का फीचर टेस्ट किया कि क्या यह इंस्टाग्राम पर लोगों को प्रभावित कर सकता है, इस दौरान हमने यूजर्स और एक्सपर्ट से सुना कि लाइक काउंट्स न देखना कुछ लोगों के फायदेमंद था और वहीं कुछ लोगों के लिए यह बुरा था। लोग खासतौर पर ट्रेंडिंग या लोकप्रियता को जानने के लिए लाइक काउंट्स को ही चेक करते हैं, इसलिए हम आपको आपकी पसंद के हिसाब से इसे छिपाने और दिखाने का ऑप्शन दे रहे हैं, इस सर्वे के बाद इस फीचर्स को एड करने का निर्णय लिया गया है |