डेस्क।रियालंस अपना जियो 5जी फोन को लॉन्च कर सकती है. रिलायंस ने पिछले AGM में ऐलान किया था कि वह गूगल की मदद से भारत में सस्ता 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करेगी और अब गूगल और जियो की मदद से भारत में किफायती 5जी फोन लॉन्च होने वाला है.
जियो 5जी फोन में कस्टम एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा, या फिर ये एंड्रॉयड वन के साथ आ सकता है, जो कि एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स के लिए होता है.
इस फोन में स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कि क्वालकॉम का सबसे सस्ता 5जी चिपसेट है. कंपनी ने फिलहाल फोन के किसी फीचर को कंफर्म नहीं किया है.
5जी फोन एक एंट्री लेवल फोन होगा, फोन में बहुत ज़्यादा अडिशनल फीचर्स तो होने की संभावना नहीं है, लेकिन कथित तौर फोन फेसबुक, यूट्यूब और वॉट्सऐप जैसे ऐप को मूल रूप से सपोर्ट करेगा. जियो फोन की कीमत का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन अनुमान है कि स्मार्टफोन की कीमत 2,500 रुपये से कम हो सकती है.
Also read- https://khabarsatta.com/health/take-care-in-changing-weather-and-stay-healthy/