आज हम एक बार फिर आपके लिए लेकर हाजिर है आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण सवाल। ये सवाल आईएएस के लिए बल्कि सभी इंटरव्यू के लिए एकदम परफेक्ट हैं। इन सवालों का जवाब सिर्फ इंटेलीजेंट लोग ही 10 सेकंड में दे पाते हैं। जो लोग इन सवालों का आंसर दे पाते है वो इंटरव्यू में सेलेक्ट कर लिए जाते है | तो आइये जानते है वो कौनसे प्रश्न है जो आईएएस के इंटरव्यू में पूछे जा चुके हैं।
सवाल : आप घर के मालिक है, भाई-बहन की जिम्मेदारी आपके कंधो पर है, आपके पास पैसे नही है, दोनों में से सिर्फ एक को पढ़ा सकते है, किसे पढ़ाएंगे ? जवाब : मैं अपनी बहन को पढ़ाउंगा, हमारा समाज ऐसा है की भाई कम पढाई में भी आत्मनिर्भर बन सकता है, लेकिन बहन अगर नहीं पढ़ी तो हमेशा के लिए दूसरों पर निर्भर हो जाएगी ।
सवाल : आईएएस के लिए सबसे जरुरी गुण कौनसा होना चाहिए ? जवाब : ईमानदारी, अगर यह गुण है तो अफसर समाज और देश के लिए कभी बुरा नहीं कर सकता। सवाल : लड़का या लड़की पैदा होना औरत और मर्द में से किसपे निर्भर है ? जवाब : यह हमेशा आदमी पर ही निर्भर करता है ? XY गुणसूत्र हमेशा आदमी के पास होते है जबकि औरत के पास हमेशा XX गुणसूत्र होते हैं। अगर अंडे का फर्टिलाइजेशन x गुणसूत्र से हुआ है तो लड़की होगी और अगर y गुणसूत्र से हुआ है तो लड़का होगा।
1). किस पौधे का फल भूमि के नीचे पाया जाता है? उत्तर – मुंगफली। 2). भारत का कौनसा राज्य एशिया की अण्डे की टोकरी के नाम से जाना जाता है? उत्तर – आंध्रप्रदेश। 3). भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान कहाँ स्थित है? उत्तर – बरेली 4). द फॅमिली कोर्ट एक्ट किस वर्ष पास हुआ था ? उत्तर – 1984 में 5). भारत का सबसे कम तट रेखा वाला राज्य का नाम क्या है ? उत्तर – गोवा 6). स्वर्णमंदिर कहाँ स्थित है ?
उत्तर – अमृतसर 7). रैयतवाड़ी व्यवस्था कब लागू की गई थी ? उत्तर – 1820 में 8). स्वराज दल की स्थापना किसने की थी? उत्तर – मोतीलाल नेहरू ओर वी आर दास ने मिलकर स्वराज दल की स्थापना की थी 9). Police को हिंदी में क्या बोलते हैं? उत्तर – Police को हिंदी में राजकीय जनरक्षक बोलते हैं। प्रधानमंत्री बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए, दोस्तों इस सवाल का जवाब आप हमें कमेंट में दें।