सिवनी- प्रवीण सिंह , कलेक्टर सिवनी के कुशल नेतृत्व एवं श्री बी.आर. वैध जिला आबकारी अधिकारी सिवनी के मार्गदर्शन में कल दिनाँक 13/03/2019 को आबकारी विभाग सिवनी द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 के दृष्टिगत अवैध शराब पर अंकुश लगाए जाने हेतु दबिश देकर कुल 9 न्यायालयीन प्रकरण कायम किए जिसमें 81 लीटर अवैध शराब एवम 360 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है। जप्त सामग्रियों की अनुमानित कीमत 40,800 रुपए है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रमेश आत्मज पूनाराम जाति लोधी निवासी छिंदवाड़ा रोड बायपास , बैस्यो बाई पत्नी बबलू निवासी पलारी , गोसाईं आत्मज मारुति निवासी जन्मखारी थाना बरघाट, फूलसिंह आत्मज हिस्सू निवासी लालपुर थाना बरघाट , दसवंता पत्नी गणेश टेकाम निवासी चुरनाटोला थाना कान्हीवाड़ा , सुमेरी आत्मज टीकाराम यादव निवासी बैगा पिपरिया एवम सुमरन आत्मज टीकाराम यादव निवासी बैगा पिपरिया शामिल हैं जिनके विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34 (1) के अंतर्गत न्यायालयीन प्रकरण कायम किया गया है।
कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक आशीष वाटिया, खुशबू प्रिया मरावी, वर्षा डोंगरे अपने स्टॉफ आरक्षक संतराम , लेखसिंह , विशाल , सेवकराम , आनंद , गोविंद शामिल रहे।