
सिवनी। जिले के बरघाट थाना अंतर्गत आज प्रात: लगभग 8 बजे ग्राम जांवरकाठी में एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव देखा गया। घटना की जानकारी बरघाट पुलिस को दी गई, जहां मृतक की पहचान शिवपाल सिंह मार्को उम्र लगभग 28 वर्ष के रूप में की गई है।
ज्ञात रहे कि युक्त युवक बाहुबली चौक दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य विक्रम मार्को के भाई एवं वाणिज्य कर कार्यालय में पदस्थ राकेश मार्को के चाचा है। मालूम हो कि वे विक्रम विगत दिनों हुये विधानसभा चुनाव के दौरान बरघाट से बहुजन समाज पार्टी की टिकिट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के साथ ही मर्ग कायम कर जांच आरंभ कर दी गई है।