खैरा पलारी -जिले की पलारी थाना के अंतर्गत निकेश मानेश्वर पिता जयप्रकाश मानेश्वर उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम नेवर गांव थाना लालबर्रा की आज शाम लगभग 7:00 बजे के आसपास करंट की चपेट में आने से मौत हो गई
जिससे उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र खैरा पलारी लाया गया जहां उसे मृत घोषित किया गयामालुम हो की मृत युवक विधुत विभाग में हेल्पर के पद पर कार्यरत था,पलारी पुलिस चौकी में मर्ग कायम कर लिया है.