सिवनी-आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा शिविर प्रारंभ सैंकड़ो युवा ले रहे लाभ युवाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।जिसमे सेंकडो युवा एवं युवती समाज सेवा का प्रण लेकर सामाजिक कार्यो को गति दे रहे है।सामाजिक जीवन का अंग है युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में रोचक अभ्यास दिया जा रहा है।
सामाजिक जीवन में मनुष्य को कदम कदम पर लीडर की भूमिका निभानी पडती है। परिवार, समाज, स्कूल, कालेज, आफिस, वैवाहिक समारोह हो या खेल, एक इंसान अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग तरह की लीडरशिप निभाता है । यह बात अग्रवाल धर्मशाला में युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन बेंगलोर से आए प्रशिक्षक ने कही।
भैया ने कहा कि एक अच्छा लीडर अपने साथियों पर भरोसा करता है। अपने सभी साथियों से समन्वय बनाकर काम करता है। एक अच्छे लीडर का इशारा ही टीम की सफलता के काफी होता है। लीडरशिप की यह क्षमता परिवार, मित्रमंडली, समाज, खेल हो राजनीति हर जगह काम आती है। जरूरी है कि हम अपनी क्षमता.का।शत प्रतिशत सकारात्मक उपयोग करें। उन्होंने कहा कि लीडरशिप जिम्मेदारी का दूसरा नाम है। हमें जन्म से लेकर मृत्यु तक कई तरह की सामुहिक जिम्मेदारी निभानी होती है। हम तभी इन जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर सकते हैं जब हमारे भीतर एक अच्छे लीडर के लक्षण हों।
उन्होंने कहा कि जब जब व्यक्ति कोई व्यक्तिगत या सामुहिक जिम्मेदारी लेता है वह एक लीडर की भूमिका में होता है। अपनी क्षमता की पहचान, क्षमताओं का सही समय पर सही उपयोग ही लीडर का प्रमुख गुण है। इसके लिए हमें मानसिक और शारिरिक रूप से चैतन्य होना आवश्यक है। योग, प्राणायाम, अध्यात्म के माध्यम से ही इस चैतन्यता को हासिल किया सकता है।इस शिविर में युवा सामाज सेवा के साथ साथ आध्यात्मिक स्तर को भी मजबूत कर रहे है।.
इसी कड़ी में योग शिविर में शामिल युवा हर रोज नपा सिवनी के विभहन्न स्थानों पर सफाई अभियान चला रहे है,विगत 18 जनवरी को बस स्टैंड के बाद आज 19 जनवरी को पुनः युवाओ ने मठ मन्दिर तालाब परिसर की सफाई की,इस दौरान उनके द्वारा वार्ड वाशियों को स्वच्छता अभियान की जानकारी भी दी।