बाइक पर लिखा, ‘असली मर्द हेलमेट नहीं पहनते’, पुलिस ने कहा, ‘हम मरने नहीं देंगे’

कुछ लोग ट्रैफिक नियमों को धता बताकर बिना हेलमेट के बाइक चलाना अपनी शान समझते हैं, हैदराबाद पुलिस ने ऐसे लोगों को उन्हीं की भाषा में एक संदेश दिया है.

कुछ लोग ट्रैफिक नियमों को धता बताकर बिना हेलमेट के बाइक चलानाअपनी शान समझते हैं, हैदराबाद पुलिस ने ऐसे लोगों को उन्हीं की भाषा में एक संदेश दिया है.

हैदराबाद : सड़क हादसों में जान गंवाने वाले ज्यादातर लोगों में वे दुपहिया सवार होते हैं, जो बिना हेलमेट के बाइक चलाते हैं. हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए सख्त कानून बनाए हैं, फिर भी कुछ लोग इन कानूनों को धता बताकर बिना हेलमेट के बाइक चलाना अपनी शान समझते हैं. हालांकि ट्रैफिक पुलिस भी समय-समय पर ऐसे लोगों की उन्हीं की भाषा में सबक भी सिखती है.

हैदराबाद में एक ऐसा ही शख्स लगातार ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहा था, बल्कि अपनी शान दिखाने के लिए उसने बाइक चलाते हुए हेलमेट नहीं पहनने की ठान रखी थी. यह शख्स बाइक चलाते समय हेलमेट तो रखता था, लेकिन उसे पहनता नहीं था. इतना ही नहीं उसने अपनी बाइक पर लिखावाया हुआ था, ‘नो हेलमेट- आई लाइक डाई रियल मैन.’ यानी ‘नो हेलमेट- मुझे असली मर्द की तरह मरना पसंद है.’

सादू हरिकृष्ण रेड्डी नामक इस शख्स को हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने धर दबोचा और उसे उसी की भाषा में सबक सिखाया. पुलिस ने हरिकृष्ण रेड्डी का मोटा चालान भी काटा और उसकी बाइक की फोटो को पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया.

वी केयर फोर यू नामक फेसबुक पेज पर पुलिस ने हरिकृष्ण की तस्वीरों के साथ पोस्ट में लिखा, ‘मिस्टर हरिकृष्णा, हमें बहुत दुख है, हम आपको मरने नहीं देंगे और हम ये चाहेंगे कि आप असली मर्द की तरह जिंदा रहें, कृपया हेलमेट पहनें और बाइक चलाएं.’

हैदराबाद पुलिस ने बताया कि जांच के बाद पता चला कि हरिकृष्णा नामक यह शख्स पिछले काफी समय से यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहा है. पुलिस इसका 7 बार चालान काट चुकी है. कई बार बिना हेलमेट बाइक चलने और कई बार बाइक चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने के जुर्म में. इस शख्स पर हैदराबाद पुलिस का 2 हजार से अधिक का जुर्माना बकाया भी है.

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाने की हैदराबाद पुलिस की यह अनूठी मुहिम सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है. यह पोस्ट 2 हजार से अधिक बार शेयर की जा चुकी है और सैकड़ों लोगों ने इस पर कमेंट भी किए हैं. कई लोगों ने बिना हेलमेट के पुलिसकर्मियों की तस्वीरों को भी अपने कमेंट में पोस्ट किया है. कई लोगों ने पुलिस की इस पहल की प्रशंसा की है. कुछ ने लिखा है कि कानून सर्वोपरी है, सभी को इसका पालन करना चाहिए.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *