सिवनी : भैरोगंज प्रीमियर लीग सीजन 3 में विल्स शाइनिंग बनी विजेता

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

मैन ऑफ द सीरीज टू व्हीलर बाइक रही मनीष चौरसिया के नाम | वेटरन्स मुकाबले में लखनादौन लॉयन बनी चैंपियन

सिवनी : स्थानीय पीजी कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में खेली जा रही भैरोगंज प्रीमियर लीग सीजन 3 जोकि स्वर्गीय गिरीश अग्रवाल विनोद राजपूत एवं जय सनोडिया जी की स्मृति में हो रही है आयोजन समिति के अध्यक्ष राज गोस्वामी ने बताया कि यह प्रतियोगिता 26 जनवरी को मध्यप्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे जी के मुख्य आतिथ्य में एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार खुराना जी की अध्यक्षता में भव्य शुभारंभ हुआ था .

भैरोगंज प्रीमीयर लीग समिति के सचिव शुभम राजपूत ने बताया कि ओपन वर्ग के फाइनल मुकाबलों में विल्स साइनिंग vs बॉयस सिवनी के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर शिवनी बॉयस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया एवं बॉयस शिवनी की शुरुआत मैं ही 3 विकेट गिरने के बाद पप्पू हैदराबादी की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 12 ओवर के मैच में 133 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी विल्स साइनिंग की टीम नजीर के आलराउंडर प्रदर्शन 40 रन और 2 विकेट की बदौलत रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर में मैं मैच को अपने नाम कर भैरोगंज प्रीमियर लीग सीजन 3 की विजेता टीम बनी.

इस मैच में मैन ऑफ द मैच नजीर रहे प्रतियोगिता का प्रथम इनाम ₹105000 और प्रतियोगिता की ट्राफी विल्स शाइनिंग की टीम को दिया गया प्रतियोगिता की उप विजेता की इनाम राशि ₹41000 एवं ट्रॉफी बॉयस शिवनी को दिया गया भैरोगंज प्रीमियर लीग में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मनीष चौरसिया ने जीता जोकि टू व्हीलर बाइक के रूप में प्रदान की जाती है

आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया बेस्ट विकेटकीपर अशफाक, बेस्ट बॉलर सुनील सिंह, बेस्ट बेस्ट मैन पप्पू हैदराबादी, बेस्ट फील्डर सद्दाम खान, बेस्ट दर्शक चंकी प्रधान रहे इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पप्पू खुराना उपस्थित रहे एवं साथ में अतिथि के रूप में नवनीत सिंह ठाकुर, बृजेश बघेल ,आनंद पंजवानी, नरेंद्र ठाकुर, अरुण राय, निलेश रिंकू गहलोत, हर्ष राय, राजेश माना ठाकुर, देबू सक्सेना, सुमित मिश्रा उपस्थित रहे आयोजन समिति के अध्यक्ष राज गोस्वामी एवं संयोजक विवेक श्रीवास्तव ने सम्मानीय अतिथियों का दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय करवाया

भैरोगंज प्रीमियर लीग के मीडिया प्रभारी बंटू ठाकुर भुनेश कुल्हाडे द्वारा बताया गया में वेटरन्स का फाइनल मुकाबला नाइट राइडर्स वर्सेस लॉयन लखनादौन के मध्य खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट राइडर्स की टीम ने 107 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी लायंस लखनादौन की टीम ने बलधर यादव की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत वेटरन्स की विजेता टीम बनी फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच बलधर यादव बने वेटरन्स फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि प्रमोद ठाकुर ,दया बघेल ,सचिन उपाध्याय और दौलत राम सनोडिया जी वेटरन्स सीरीज की मैन ऑफ द सीरीज बलधर यादव को ने जीती वही बेस्ट विकेटकीपर चक्रेश करोसिया राजपूताना क्लब, वेस्ट वेस्ट मैन अनिल लखनादौन बेस्ट बॉलर जहीर राजपूताना क्लब रहे आयोजन समिति के अध्यक्ष राज गोस्वामी जी एवं समस्त बी पी एल टीम सभी का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करने के लिए आभार प्रदर्शन करती है

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment