मंदसौर:- आज 10 सितम्बर को काग्रेस द्वारा पेट्रोल व् डीजल की बढ़ती कीमतो के खिलाफ भारत बन्द का आह्वान किया है, जगह जगह कांग्रेस बन्द को सफल बनाने में लगी वही मन्दसौर में उस समय काग्रेस के नेता चौक गए जब पुलिस बल के सामने कार्यकर्ताओं ने ग़लती से नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद के नारे लगा दिए। हालकि इस दौरान नेताओ ने तुरत उपस्थित महिला व पुरुष कार्यकर्ताओ से कहा कि आपको मोदी जिंदाबाद के नारे नही लगाने हे बल्कि उनको मोदी मुर्दाबाद बोलना है।