WEB GIS CELL : सिवनी कलेक्टर ने जिले में वेब जीआईएस सेल का किया शुभारंभ

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

WEB GIS CELL

सिवनी : कलेक्‍टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा 5 फरवरी को राजस्‍व विभाग के अंतर्गत विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों को तकनीकी/ व्‍यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान कर विभिन्‍न तकनीकी कार्यों एवं योजनाओं के सफल क्रियान्‍वयन एवं कार्यों में आने वाली तकनीकी व व्‍यवहारिक समस्‍याओं के निराकरण हेतु जिला स्‍तर पर कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख सिवनी में WEB GIS CELL का शुभारंभ किया गया।

उक्‍त अवसर पर श्री सुनील दुबे CEO जिला पंचायत सिवनी, श्रीमति रानी बाटड अपर कलेक्‍टर सिवनी, श्री जे.पी. सैयाम अ.वि.अ.(रा.) सिवनी, श्री कामेश्‍वर चौबे, अ.वि.अ. (रा.) कुरई, श्री हुनेन्‍द्र कुमार घोरमारे, अ.वि.अ. (रा.) बरघाट, श्री अमित कुमार बम्‍हरोलिया, अ.वि.अ. (रा.) केवलारी, श्री अंकुर मेश्राम, अ.वि.अ. (रा.) लखनादौन, श्रीमति सोनल मरावी, डिप्‍टी कलेक्‍टर सिवनी, श्री प्रभात मिश्रा तहसीलदार सिवनी, श्री संदीप मिश्रा जिला प्रबंधक लोक सेवा सिवनी एवं WEB GIS CELL के जिला स्‍तरीय समिति के सदस्‍यगण उपस्थित रहे।

जिला स्‍तर पर स्‍थापित WEB GIS CELL के प्रभारी अधिकारी श्री शनिपाल शाह परतेती, प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा अवगत कराया गया कि उक्‍त ‘’सेल’’ के माध्‍यम से विभागीय कार्यों का क्रियान्‍वयन हेतु विभागीय पोर्टल/एप्‍लीकेशन/ऑनलाईन व ऑफलाईन यूटिलिटी में आने वाली तकनीकी समस्‍यों का निराकरण व विविध तकनीकी कार्यों का समय-समय पर अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण आदि प्रदाय करने की कार्यवाही की जावेगी। जिसके अंतर्गत राजस्‍व विभाग के निम्‍न महत्‍वपूर्ण कार्यों को सम्मिलित किया जावेगा।

  • WEB GIS एप्‍लीकेशन के माध्‍यम से भू-अभिलेखों को ऑनलाईन मॉडिफिकेशन एवं कृषकों को डिजीटल हस्‍ताक्षरित नकलें प्रदाय करने की योजना का क्रियान्‍वयन।
  • Saara mobile app के माध्‍यम से विभाग के विभिन्‍न कार्यों का सम्‍पादन।
  • मोबाईल एप के माध्‍यम से फसल गिरदावरी कार्य का सम्‍पादन।
  • फसल कटाई प्रयोगों के अंतर्गत प्राप्‍त परिणामों को मोबाईल एप के माध्‍यम से ऑनलाईन दर्ज कराया जाना।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आगामी वर्ष के लिये आच्‍छादित प्रमुख फसलों के लिये पटवारी हल्‍कों को अधिसूचित कराया जाना।
  • WEB GIS के माध्‍यम से विभागीय यूजर का पंजीयन व उनकी समस्‍याओं का निराकरण।
  • मॉडर्न रिकॉर्ड रूम के माध्‍यम से पुराने भू-अभिलेखों का डिजीटाईजेशन एवं कृषकों को डिजीटल हस्‍ताक्षरित नकलों का प्रदाय किया जाना।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment