सिवनी- कभी बाघों के लिये सारे विश्व में विखयात पेच नेशनल पार्क में विगत कुछ वर्षों से बाघों की मौत ने पर्यटकों को निराश किया था, लेकिन अब पुनः कालर वाली बाघिन के द्वारा नये शावकों को जन्म देने से पार्क गुलजार हो गया है। ऐसा ही द्श्य विगत 2 फरवरी की रात नागपुर जबलपुर मार्ग पर स्थित खवासा के समीप मुसाफिरो ने मोबाइल केमरे में कैद किया जहा बाघिन सहित 2 शावक कुछ समय तक सड़क किनारे बैठे देखे गये ।
VIDEO जब सड़क पर दिखा बाघ परिवार मुसाफिरो ने मोबाइल में कैद किया
Published on: