पर्यावरण का संदेश देने हजारों ने चलाई एक साथ साइकिल रक्तदान करने वाली समितियों का हुआ सम्मान
सिवनी । आज प्रात: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला मुख्यालय सिवनी के बडे मिशन स्कूल मैदान में सिवनी सायकल आन रैली का आयोजन किया गया जो कि यहां से प्रारंभ होकर गणेश चौक होते हुए शुक्रवारी बाजार, गिरजाकुंड, दुर्गा चौक से होते हुए छिंदवाडा चौक, नगर पालिका कार्यालय, बीएसएन चौक, भैरोगंत सोमवारी चौक से गुजरकर पुलिस लाईन होते हुए पाल पेट्रोल पंप, बाहुबली चौक, सिंधिया चौक होते हुए पुन: मिशन स्कूल मैदान में समाप्त हुई।
पर्यावरण संरक्षण एवं प्रतिदिन सायकल चलाने के लिए आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए निकाली गई इस रैली के समापन अवसर पर जिले के सभी रक्तदान करने वाले संगठनों का सम्मान भी अनुराग होंडा के सहयोग से किया गया। इसके पश्चात सबसे कम उम्र की बालिका अग्रणी मिश्रा को विशेष पुरूस्कार साईकिल दी गई। इसके अलावा बेस्ट कपल का पुरूस्कार रक्षित निरीक्षक सुनील नागवंशी को प्रदान किया गया। जबकि सबसे अधिक आकर्षक सायकल के साथ रैली में शामिल हुए मनन मालू को भी एक सायकिल प्रदान की गई। एक मूक बाधिर युवक राकेश कारपेती को भी सायकिल देकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर विधायक सिवनी दिनेश राय, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति आरती शुक्ला, भाजपा उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, ,पूर्व सांसद नीता पटेरिया,पूर्व विधायक नरेश दिवाकर, काग्रेस नेता अतुल मालू,असलम खान,जिला भाजपा अध्यछ प्रेम तिवारी,संजू मिश्रा,अभिसेक मालू,गोलु नहाटा, मोंटी भूरा,सहितपुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल, एसडीएम हर्ष सिंह,तहसील दार प्रभात मिश्रा, टीआई अरविंद जैन सहित सभी दलों के पदाधिकारी, समाजसेवी संगठन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए आयोजन को सफल बनाया।
सिवनी सायकल आन एवं टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल सिवनी के तत्वाधान में हुई रैली में ड्रा के माध्यम से 20 सायकिले प्रदान की गई जिसमें से कूपन नंबर 4806, 6852, 1999, 7422, 6481, 871, 5714, 803, 5852, के लकी विजेता उपस्थित नहीं थे जिनकी पुरूस्कार स्वरूप सायकिले समिति के पास सुरक्षित है वे अपने कूपन दिखाकर अपनी सायकिले प्राप्त कर सकते हैं।
वहीं सायकलें विधायक दिनेश राय मुनमुन, अभिषेक मालू, संतोष अग्रवाल होटल बाहुबली, कमल अग्रवाल, आशीष तिवारी एसडीएफसी बैंक, मनीष कुमार पीएनबी, मनोज गोयल गोयल मेडिकल स्टोर, अरूण राठौर सचिव, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सिवनी, पूर्व सांसद श्रीमति नीता पटेरिया, युवा कांगे्रस नेता अतुल मालू, सुजीत नाहटा तथा सराफा व्यवसायी गोलू नाहटा, मोहित मालू तथा मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल आशु, मॉर्डन स्कूल के संचालक जनक तिवारी, एनएसएआई के जिला अध्यक्ष प्रवेश बाबू भालोटिया, युवा व्यवसायी श्वेत अग्रवाल व आकाश नाहर तथा सुरेश सायकल स्टोर व साहू सायकल स्टोर की ओर से नि:शुल्क उपलब्ध करायी गई है।
समिति ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने के लिये जिला कलेक्टर प्रवीन सिंह,नगर पालिका सिवनी, कोतवाली पुलिस एवं यातायात बल के जवानों का साधुवाद देते हुए आशा प्रकट की हे की आने वाले समय में भी इसी तरह का सहयोग करेंगे।